नगर निगम के राजनीति पर लिट्टी चोखा की पार्टी भारी

नगर निगम के राजनीति पर लिट्टी चोखा की पार्टी भारी

By RAJKISHOR K | January 5, 2026 7:30 PM

– आगामी होने वाले सशक्त स्थायी कमेटी के गठन को लेकर बन गया प्रचार- प्रसार का माध्यम कटिहार सरकार के नये अध्यादेश के अनुसार सभी निकाय व नगर निगम में सशक्त स्थायी समिति का चुनाव मार्च में होना है. इस बार नये निर्देश के अनुसार पार्षद ही स्थायी सशक्त कमेटी का चयन करेंगे. नगर निगम में चल रही राजनीति पर लिट्टी चोखा कहीं सशक्त पर भारी कहीं सशक्त की चल रही तैयारी कहा जाये तो अतिशयोक्ति नहीं होगी. पहली बार दिनानुदिन लिट्टी चोखा का आयोजन आगामी होने वाले सशक्त स्थायी कमेटी के गठन को लेकर प्रचार- प्रसार का कहीं माध्यम तो नहीं बन रहा है. मेयर व पार्षद संघ की लड़ाई अब आमने सामने आने लगी है. पार्षद संघ के कई वरिष्ट पार्षदों का कहना है कि जो पुराना सशक्त है वो चाह रहा लिट्टी चोखा खिलाकर लगातार बने रहे जबकि, पार्षद संघ का कहना है कि नये सशक्त समिति के सदस्यों को लाया जाये. सबसे पहले पार्षद संघ के संरक्षक सह सशक्त कमेटी के सदस्य वार्ड नम्बर पांच के पार्षद मनीष कुमार उर्फ बिट्टू घोष के आवास पर 27 दिसम्बर 2025 को लिट्टी चाेखा के आयाेजन में 21 पार्षद उपस्थित थे. 31 दिसम्बर को मेयर उषा देवी अग्रवाल की ओर से आयोजित लिट्टी चोखा के आयोजन में करीब 16 पार्षद उपस्थित रहे. 04 जनवरी को तीस नम्बर वार्ड के पार्षद नितेश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित लिट्टी चोखा के आयोजन में 18 पार्षद उपस्थित रहे एवं इसी दिन छह बजे से उपमेयर मंजूर खान के आवास पर लिट्टी चोखा के आयोजन में लगभग 15 पार्षद उपस्थित थे. लिट्टी चोखा के पाटी का मायने क्या है. कहा जाता है कि इस रेस में अन्य पार्षद हैं जिनकी मजबूत दावेदारी है. कई पार्षदों का कहना है कि नगर निगम पुरानी नियमावली के अनुसार सशक्त समिति का पद मात्र छह माह तक ही रिक्त रह सकता है. मार्च 2026 में सशक्त कमेटी का गठन किया जायेगा. पार्षद संघ के वरीय पार्षद का कहना है कि आगामी सशक्त समिति के चुनाव में पार्षद संघ आम सहमति से अपने सदस्यों की सूची स्वत: जारी करेगा. वर्तमान में सात के जगह छह है सशक्त स्थायी समिति निगम के पूर्व के नियमानुसार मेयर के इच्छा से सशक्त का चयन हुआ था. जिसमें सात सदस्य चुने गये थे. पुराने नियम के अनुसार मेयर सशक्त कमेटी का गठन कर बोर्ड की बैठक कर सकते थे. सात सशक्त में अभी छह सदस्य है. सातवां एक साल से रिक्त है. वार्ड नम्बर 21 के पार्षद ज्ञानती देवी ने मई 2024 में इस्तीफा दी थी. अब सरकार का आदेश प्राप्त हो गया है कि पुराना सशक्त कमेटी का कार्यावधिक मार्च में समाप्त हो रहा है. सरकार ने नये दिशा निर्देश जारी किया है कि अब पार्षदों द्वारा सशक्त समिति के सदस्यों का चुनाव होना है. सरकार का अध्यादेश जारी होने के बाद कहीं के भी महापौर सशक्त कमेटी का गठन नहीं कर सकते हैं. वर्तमान में सात में जो छह वर्तमान सशक्त स्थायी कमेटी में वार्ड नम्बर पांच के मनीष कुमार उर्फ बिट्टू घोष, वार्ड नम्बर 10 के उमेश पासवान, वार्ड 13 के दिनेश पांडेय, वार्ड नम्बर 33 के संतोष देवी, एक नम्बर का मुनीलाल उरांव, वार्ड नम्बर 18 के कुमारेन्द्र प्रताप उर्फ मोनू सिंह कार्यरत हैं. प्रचार प्रसार नहीं मिलने जुलने का माध्यम है लिट्टी चाेखा का आयोजन ईद में सेवई, रमजान में इफ्तार और ठंड में लिट्टी चोखा का आयोजन नहीं हुआ तो बेकार है. कुछ लोग इसको प्रचार प्रसार का माध्यम मान रहे हैं. लेकिन इस तरह का कोई मामला नहीं है. इस तरह का आयोजन एक दूसरे से मिलने भर मात्र है. मंजूर खान, उपमेयर, निगम, कटिहार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है