लियो क्लब ने जरूरतमदों के बीच कपड़े बांटे

लियो क्लब ने जरूरतमदों के बीच कपड़े बांटे

By RAJKISHOR K | January 12, 2026 7:36 PM

कटिहार लियो क्लब ऑफ कटिहार टाउन ने सोमवार को शहर के शहीद चौक पर ठंड को देखते हुए टोपी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. रिक्शा चालकों, टोटो चालकों, ट्रैफिक पुलिस कर्मियों एवं जरूरतमंद लोगों के बीच गर्म टोपी का वितरण किया गया. ठंड के इस मौसम में आयोजित यह कार्यक्रम मानवता, करुणा और सामाजिक दायित्व की भावना को दर्शाता है. कार्यक्रम की सफलता में लियो एडवाइज़र लायन पुरुषोत्तम मोदी, लियो डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लियो तेजस चौरसिया, शाखा अध्यक्ष पीयूष राज,उपाध्यक्ष अमर रामनानी, लियो सदस्य शिवानी सिंह, प्रथम कौशिक, सद्दाम हुसैन, कौशल आलम, कुणाल पोद्दार, शुभम सौरभ उपस्थिति रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है