महादलित को दी भूमि की मापी अंचल अमीन ने की
महादलित को दी भूमि की मापी अंचल अमीन ने की
कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड क्षेत्र के कुरेठा पंचायत में शनिवार को अंचलाधिकारी के आदेश के अनुसार सरकारी अमीन आकाश कुमार ने महादलित टोला राम नगर भट्टा में भूमि की मापी को लेकर चिन्हित कर सीमांकन करने का कार्य किया. राजस्व मुंशी गणेश चौधरी ने बताया कि 33 लोगों को 03 डिसमिल जमीन करके महादलित परिवारों को सरकार के द्वारा दिया गया है. सड़क की अभाव में मात्र दो ही लोग घर बनाकर रह रहे हैं. भूमि माफी के दौरान पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव ने कहा कि महादलित परिवार को घर बनाने के दौरान ही सड़क निर्माण कराया जायेगा. 33 लोगों को भूमि दी गई है. वहां दो लोग ही घर बनाकर रह रहे है. बाकी बिहार सरकार के भूमि में इधर उधर जमीन को अतिक्रमण कर घर बनाकर रह रहे हैं. जिसके कारण कई सरकारी कार्य भी बाधित पड़े हुए हैं. पंचायत के मुखिया अवधेश प्रसाद यादव, राजस्व मुंशी सह पटवारी गणेश चौधरी, पैक्स अध्यक्ष छोटू कुमार गोस्वामी, विजय राम, वार्ड सदस्य रवि कुमार मिर्धा सहित स्थानीय ग्रामीण व लाभुक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
