बेनी मजार शरीफ को पर्यटक स्थल में विकसित कराने का मुद्दा उठा

बेनी मजार शरीफ को पर्यटक स्थल में विकसित कराने का मुद्दा उठा

By RAJKISHOR K | March 21, 2025 6:49 PM

बलिया बेलौन कांग्रेस विधायक दल के नेता सह कदवा विधायक डा शकील अहमद खान ने बजट सत्र में तारांकित प्रश्न संख्या 2379 के तहत पर्यटन विभाग के मंत्री से जानना चाहा है की क्या यह बात सही है की कटिहार जिला अन्तर्गत कदवा प्रखंड के बेनी जलालपुर में बेनी पीर मजार अवस्थित है, जिस में राज्य तथा राज्य के बाहर के पर्यटक, अकीदतमंद फातेहा खानी, चादरपोशी के लिए आते हैं, यदि हां तो सरकार कब तक उक्त मजार शरीफ को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने का विचार रखती है, नहीं तो क्यों, इस मामले पर सदन में जवाब देते हुए विभाग के मंत्री राजू कुमार सिंह ने बताया की वस्तु स्थिति यह की कटिहार जिला के पत्रांक 12 दिनांक 18 मार्च 2025 द्वारा प्रतिवेदित किया गया है की कदवा प्रखंड के बेनी जलालपुर में बेनी पीर मजार अवस्थित है, जिस में लोग आस्थापूर्वक चादरपोशी, फातेहा खानी के लिए आते हैं, उक्त स्थल के संबंध में विभागीय पत्रांक 966 दिनांक 19 मार्च 2025 द्वारा भुमि की उपलब्धता एवं प्रस्ताव की मांग होने के पश्चात समिक्षोपरांत आवश्यक कार्रवाई की जायेगी, इस आशय की सूचना प्रशाखा पदाधिकारी बिहार विधानसभा, संसदीय कार्य विभाग बिहार पटना, आइटी मेनेजर पर्यटन विभाग, को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है