बिजली आपूर्ति ठप पड़ने से व्यापारियों पर दिखा असर, उपभोक्ता रहे परेशान
मंगलवार को इंडस्ट्रियल सब स्टेशन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही.
कटिहार. विद्युत शक्ति उपकेंद्र, औद्योगिक क्षेत्र में सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति के लिए विद्युत शक्ति उपकेंद्र की मरम्मति व लाइन का रख-रखाव/संरक्षण का कार्य को लेकर मंगलवार को इंडस्ट्रियल सब स्टेशन सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर के दो बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही. इस कारण से दुर्गास्थान, न्यू मार्केट रोड, अनाथालय रोड, अमला टोला, गर्ल्स स्कूल रोड, बाटा चौक, मंगल बाजार, सन ऑफ इंडिया क्लब, कॉलोनी नंबर दो, सलामत नगर, लाल कोठी, इंडस्ट्रियल विद्युत उपकेंद्र के अधीन सभी क्षेत्र की बिजली आपूर्ति ठप रही. बिजली आपूर्ति ठप रहने से जहां लोगों को दिनचर्या के कामों में परेशानियों का सामना करना पड़ा तो, दूसरी तरफ इंडस्ट्रियल इलाके में व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. बड़ी दुर्गा स्थान के पीछे कई कारखाने संचालित होते हैं. बिजली नहीं रहने के कारण बड़ी-बड़ी मशीनें नहीं चल पायी, जिस कारण उनका प्रोडक्शन नहीं हो पाया. बिजली नहीं रहने से इनवर्टर भी जवाब दे गया, जिससे लोग परेशान रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
