हरे वृक्षों की कटाई का काला कारोबार उजागर, जुगाड़ गाड़ी पलटी, एक घायल

हरे वृक्षों की कटाई का काला कारोबार उजागर, जुगाड़ गाड़ी पलटी, एक घायल

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:33 PM

स्थानीय लोगों ने उठाई वन विभाग व परिवहन विभाग पर सख़्त कार्रवाई की मांग कोढ़ा फलका-गेड़ाबड़ी सड़क पर शुक्रवार को अवैध रूप से हरा वृक्ष काटकर ले जा रही जुगाड़ गाड़ी पलट गयी. घटना फलका-कोढ़ा बॉर्डर के पास बीच सड़क पर हुई. एक व्यक्ति घायल हो गया. दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए कोढ़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. जुगाड़ गाड़ी के मालिक ने बताया कि वाहन को पिकअप बताकर बिना किसी वैध कागजात के फलका इलाके से हरा वृक्ष काटकर लौट रहे थे. वाहन अनियंत्रित होकर सड़क पर ही पलट गया. ग्रामीणों के अनुसार जुगाड़ गाड़ियों पर इस तरह अवैध लोडिंग होने से आए दिन दुर्घटना का खतरा बढ़ता जा रहा है. स्थानीय ग्रामीण सुनील कुमार ने बताया कि हरे भरे पेड़ों की अवैध कटाई और इस तरह बिना किसी मापदंड के जुगाड़ गाड़ियों का परिचालन लगातार फलका क्षेत्र में बढ़ता जा रहा है. ये वाहन न तो पंजीकृत होते हैं और न ही इन पर किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था होती है. आज सौभाग्य से सामने से कोई बाइक या वाहन नहीं आ रहा था, नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. उन्होंने वन विभाग और परिवहन विभाग से ऐसे अवैध वाहन चालकों तथा हरे वृक्ष काटने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वाहन की जांच शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार मामले की विस्तृत जांच की जा रही है. दोषियों पर उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है