मरीजों से जबरन पैसा वसूली व परिजनों से अभद्र व्यवहार मामले में 13 काे सुनवाई

मरीजों से जबरन पैसा वसूली व परिजनों से अभद्र व्यवहार मामले में 13 काे सुनवाई

By RAJKISHOR K | January 3, 2026 7:50 PM

– सीएचसी केन्द्र बरारी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सदेह उपस्थित होने का नोटिस – जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कटिहार के समक्ष होना है उपस्थित कटिहार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी में मरीजों से जबरन पैसा वसूलने व परिजनों से अभद्र व्यवहार करने के मामले की सुनवाई 13 जनवरी को जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में होगी. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कटिहार से जारी नोटिस में सीएस को अवगत कराया गया है. आजीम करामतपुर मरघिया प्रखंड बरारी ग्राम मरघिया द्वारा बिहार लोक शिकायत निवारण के तहत परिवाद की अन्य संख्या 9998801161225121723 का परिवाद कार्यालय में प्रस्तुत किया. सुनवाई 13 जनवरी 26 के पूर्वाहन ग्यारह बजे होनी है. इस परिवाद पर कार्यालय को इसकी प्राप्ति के साठ कार्य दिवसों के अंदर निर्णय पारित कर देना है. परिवाद में अंकित बिन्दुओं-दावा किये जा रहे लाभ या राहत के सम्बध में स्पष्ट प्रतिवेदन एवं साक्ष्यों के साथ सुनवाई की नियत तिथि को स्वयं उपस्थित होकर अथवा अपने अधिकृत प्रतिनिधि के माध्यम से अपना रखने का निदेशित है. जारी नोटिस के आलोक में सीएस ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरारी को दो जनवरी 26 को पत्र जारी कर परिवाद की अनन्य संख्या 9998801161225121723, परिवादी आजीम करामतपुर, मरघिया, प्रखंड बरारी के द्वारा दायर परिवाद के आलोक में सुनवाई के लिए 13 जनवरी को उपस्थित रहने के सम्बंध में पत्र जारी किया है. जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा जारी पत्र के प्रसंग में बताया है कि प्रासांगिक पत्र के आलोक में परिवादी आजीम करामतपुर मरघिया, प्रखंड बरारी के द्वारा दायर परिवाद के आलोक में सुनवाई के लिए 13 जनवरी सुबह ग्यारह बजे स्पष्ट प्रतिवदेन, साक्ष्य के साथ उपस्थित होने के लिए निदेशित किया गया है. प्रासांगिक पत्र को सलंग्न करते हुए निदेशित है कि उक्त निधारित तिथि को कार्यालय जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, कटिहार में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे एवं प्रतिवेदन की एक प्रति 11 जनवरी तक कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध करायेंगे. 13 दिसम्बर 2025 को पीड़ित के परिजन ने की थी शिकायत मरघिया करामतपुर थाना बरारी निवासी आजीम ने 13 दिसम्बर 25 को सीएचसी केन्द्र बरारी के अस्पताल प्रबंधक को आवेदन देकर मरीजों से जबरन पैसा वसूलने के सम्बंध में तथा मरीज व उनके परिजनों से अभद्र व्यवहार के सम्बंध में अवगत कराया था. वे अपनी पत्नी सबिहा परवीन को 12 दिसम्बर 25 को प्रसव रोगी भती कराया था. प्रसव के बाद एएनएम रेखा कुमारी तथा कर्मचारी स्टाफ उनसे जबरन पैसा वसूल कर रहे थे. उनके साथ रेखा कुमारी ने अभद्र व्यवहार किया था. धमकी दी थी कि जब तक पैसा नहीं देंगे तब तक उनकी पत्नी को यहां से रिलिज नहीं किया जायेगा. इन सभी के विरूद्ध में कठोर कारवाई को लेकर शिकायत दर्ज करायी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है