मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, निरीक्षण में केंद्र की खुली पोल

मुखिया ने आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण, निरीक्षण में केंद्र की खुली पोल

By RAJKISHOR K | May 30, 2025 7:27 PM

– केंद्र संख्या 40 पर पांच तो केंद्र संख्या 46 पर महज नौ बच्चे थे उपस्थित – निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका पायी गयी अनुपस्थित फलका प्रखंड क्षेत्र के हथवाड़ा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का मुखिया भारती कुमारी ने ग्रामीणों के शिकायत पर निरीक्षण किया. निरीक्षण में आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति अत्यंत खराब होने व आंगनवाड़ी केंद्र की स्थिति में सुधार करने को लेकर जिला पदाधिकारी, आईसीडीएस,सीडीपीओ फलका व बीडीओ को पत्र लिखकर भी अवगत कराया है. मुखिया ने बताया कि निरीक्षण के दौरान पंचायत के वार्ड संख्या 12 के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 40 की स्थिति अत्यंत खराब रहने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा मिल रही थी. ग्रामीणों ने मुझे बार-बार कहा जा रहा था कि आंगनबाड़ी केंद्र ससमय कभी भी नहीं खुलता है. वहां पढ़ाई बिल्कुल नहीं होती है. साफ-सफाई की स्थिति काफी खराब है. शुक्रवार को आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 40 समय 8:30 बजे औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची तो सेविका अपने केंद्र पर उपस्थित नहीं थी. चार-पांच बच्चे बिना पोशाक के बिना स्लेट पेंसिल किताब के उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी दयनीय थी. साफ-सफाई बिल्कुल नहीं था. कुछ समय बीत जाने के बाद सेविका अपने केंद्र पहुंची तो सेविका से पंजीयों का मांग किया गया. सेविका ने पंजी उपस्थित नहीं किया गया. कहा कि महिला पर्यवेक्षिका के द्वारा किसी भी तरह का निगरानी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नहीं किया जाता है. मुखिया ने बताया कि वार्ड संख्या 14 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 46 पर भी सेविका ससमय अपने केंद्र पर उपस्थित नहीं रहती है. बहुत कम बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचते हैं. नियमानुसार पोषाहार की व्यवस्था सही से नहीं मिलता है. उन्होंने बताया कि 9:16 पर निरीक्षण के दौरान सेविका अनुपस्थित थी. सेविका पांच मिनट के बाद केंद्र पर उपस्थित हुई. उपस्थिति पंजी की मांग की गयी. उपस्थिति पंजी में 28 से 29 मई को बच्चों का उपस्थित नहीं बनाया गया था. पंजी खाली था. दिनांक 30 मई की उपस्थिति पंजी में 9:30 बजे उपस्थिति दर्ज किया गया. जबकि 30 मई को केंद्र में मात्र नो बच्चे उपस्थित थे. आंगनबाड़ी केंद्र में खाना का लिस्ट मेनू नहीं पाया गया. भंडार पंजी का मांग किया गया तो सेविका के द्वारा उपस्थित नहीं किया गया. अवकाश पंजी 2023 के बाद आज तक संधारित नहीं किया गया है. विकास समिति बैठक मार्च के बाद अब तक नहीं किया गया है. कुव्यवस्था देखकर यह प्रतीत होता है कि आंगनबाड़ी केंद्र सही से नहीं चल रहा है. घोर अनियमित्ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है