कुरसेला के गाइड बांध झील, संगम तट पर नये साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

कुरसेला के गाइड बांध झील, संगम तट पर नये साल में उमड़ेगी लोगों की भीड़

By RAJKISHOR K | December 31, 2025 8:11 PM

कुरसेला वर्ष 2025 की विदाई में चंद घंटे शेष बचे है. नयी उम्मीद उत्साह के साथ नूतन वर्ष 2026 के आगमन के स्वागत की तैयारी की जा रही है. युवा वर्गों में नये साल पर पिकनिक मनाने की खुशियां परबान चढ़ रही है. कुरसेला परिक्षेत्र में नये साल पर पिकनिक मनाने के प्राकृतिक रूप से कई मनोहार स्थल है. जहां पिकनिक मनाने के उमंग बढ़ने के साथ अंतर मन को शांति सकून मिलती है. स्वच्छ हवाओं के झोके से मन आनंद से प्रफुलित हो जाता है. महत्वपूर्ण पर्यटन व पिकनिक स्पॉट में गंगा कोसी का उत्तर वाहिनी संगम तट और उसके करीब महात्मा गांधी का समृति स्थल का अनुपम जगह शामिल है. यह स्थल एनएच 31 कटरिया से तकरीबन तीन किमी के दूरी पर अवस्थित है. गंगा के उत्तरवाहिनी संगम तट पर आकर पिकनिक मनाने के अलावा स्नान ध्यान पूजा कर नववर्ष के शुभ आगमन की कामना की जा सकती है. श्रद्धालु नया साल पर गंगा स्नान की तैयारी में लगे है. नया वर्ष पर परिक्षेत्र में पिकनिक मनाने के कई स्थल प्राकृतिक रूप से रमनीक है. इन जगहों पर प्रतिवर्ष नये साल के आगमन पर पिकनिक मनाया जाता रहा है. बडी संख्या में युवाओं की इस साल भी इन जगहों पर पिकनिक मनाने के लिए भीड़ जुटने की उम्मीद है. क्षेत्र के प्रमुख पिकनिक स्थलों में कोसी गंगा के त्रिमोहनी संगम का तट व कोसी नदी किनारे गाइड बांध का झील प्रकृतिक रूप से मनोरम है. इसके अलावा गंगा कोसी नदी का तटीय क्षेत्र गाइड बांध का आसपास का जगह पिकनिक मनाने का मनोहारी स्थल के रुप में पहचान बना है. परिक्षेत्र के साथ सीमावर्ती जिले के लोग नये साल पर इन जगहों पर पिकनिक मनाने आया करते है. कोसी गंगा का त्रिमोहिनी संगम का तट की प्राकृतिक छटा अनुपम है. नदियों की कलकल करती धाराओं के बीच दूर तक फैला बालू के रैत पर पंक्षियों का चहचहाट स्थल के आकर्षक बना जाता है. संगम स्थल पर पिकनिक मनाने वालों के साथ अध्यात्मिक रूप से गंगा स्नान पूजा अराधना करने वाले श्रद्धालुओं का आगमन होता आया है. इसी तरह कोसी सड़क व रेल पुल के समीप गाइड बांध स्थित मनमोहक झील पिकनिक मनाने का उपयुक्त स्थल है. सड़क के समीप होने के वजह से यहां तक आवागमन करने की किसी तरह की परेशानी नहीं होती है. नदी किनारे पत्थल बांध के समीप पिकनिक मनाने का लोग आनंद उठाते है. अनेकों लोग पिकनिक मनाने के लिये गंगा नदी पार कर बाबा बटेश्वर स्थान जाया करते है. पहाड़ों के बीच पिकनिक मनाने के साथ गंगा स्नान कर बाबा बटेश्वर नाथ का जलाभिषेक करते है. गाइड बांध स्थित झील नेशनल हाईवे 31 कबीर मठ के करीब से लगभग एक किमी के दूरी पर कच्चे सड़क से गुजर कर पहुंचना पड़ता है. जबकि त्रिमोहनी संगम तट एनएच 31 कटरिया से लगभग तीन की दूरी पर अवस्थित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है