राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस
राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय में मनाया गया स्थापना दिवस
प्राणपुर प्रखंड मुख्यालय के राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय के प्रांगण में विधायक प्रतिनिधि अरुण कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय के राज्य सम्पोषित उच्च विद्यालय प्राणपुर के प्रांगण में स्थापना समारोह को शुभारंभ सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. स्थापना समारोह को संबोधित करते हुए जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष लड्डू सिंह, प्रखंड प्रमुख अमित साह, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष जयकांत विश्वास, परिमंडल मंडल, भाजपा नेता सुभाष भगत, डॉ आरएन साह, प्रमोद कुमार सिंह, सरपंच प्रतिनिधि शंकर प्रसाद मंडल, बीडीओ मनीषा कुमारी ने कहा कि स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास का समारोह है. इसे प्रत्येक वर्ष मनाया जाना चाहिए. इससे बच्चों को नई ऊर्जा मिलती है. मंच संचालन शिक्षक शशि भूषण और शैलेन्द्र कुमार दुबे ने किया. मौके पर प्रधानाध्यापक इश्तियाक हैदर, शिक्षक सच्चिदानंद अरविंद, गोविंद गोस्वामी, मनोज रजक, इशरत परवीन, शर्मिला चंद्रा, शिखा कुमारी, अनुपमा कुमारी के साथ सैकड़ों छात्र-छात्र, अभिभावक मौजूद थे. स्थापना समारोह के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा राष्ट्रगीत, देश भक्ति गीत, नाटक एवं नृत्य प्रस्तुत किया गया. इस मौके पर सैकड़ों छात्र- छात्राओं व अभिभावक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
