उत्साह के साथ मनाया मकर संक्राति का त्योहार
उत्साह के साथ मनाया मकर संक्राति का त्योहार
कुरसेला क्षेत्र में संक्राति पर्व आस्था उत्साह के साथ मनाया. सुबह श्रद्धालुओं ने भगवान विष्णु सहित अराध्य देवी देवता का पूजा कर तिल मिला प्रसाद अर्पित किया. पूजा के पश्चात लोगों ने दही, चूड़ा, तिलकतरी, तिलकूट, लाय आदि का भोजन किया. त्योहार को लेकर शुभचिंतकों मित्रों को आमंत्रण कर भोजन ग्रहण कराया. संक्राति को लेकर अनेकों श्रद्धालुओं ने त्रिमोहनी संगम गंगा के साथ खेरिया व सीमावर्ती करारी तीनटेंगा घाट पर स्नान कर अराध्य देव का पूजा अर्चना कर तील, चावल, गुड़, दाल सहित अन्य सामाग्रियो का दान किया. क्षेत्र में दो दिन संक्रांति पर्व मनाने जाने की जानकारी है. तिथि समय काल को लेकर 14 के अलावा 15 जनवरी को संक्रांति पर्व मनाया जायेगा. संक्राति पर्व 14 जनवरी को एकादशी व्रत पड़ने से श्रद्धालुओं ने खिचड़ी भोजन बनाने खाने से परहेज किया. अध्यातमिक रुप से एकदशी तिथि को चावल से बना भोजन वर्जित माना जाता है. जिस वजह से एकादशी महात्म को समझने मानने वाले लोगों ने खिचड़ी भोजन बनाने खाने से परहेज किया. त्योहार पर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं ने गरीब, लचार के बीच तील, चावल, दाल नगद राशि आदि का दान किया. उधर संक्रांति तिथि के साथ पतंगवाजी प्रारम्भ हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
