प्रमंडलीय आयुक्त ने सुनीं समस्याएं,भूमि मामलों के त्वरित निष्पादन पर दिया जोर

प्रमंडलीय आयुक्त ने सुनीं समस्याएं,भूमि मामलों के त्वरित निष्पादन पर दिया जोर

By RAJKISHOR K | January 3, 2026 7:30 PM

पदाधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को लेकर दिया स्पष्ट निर्देश निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम आशुतोष द्विवेदी भी रहे मौजूद बारसोई प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने शनिवार को बारसोई अनुमंडल एवं प्रखंड कार्यालयों का व्यापक निरीक्षण किया. भूमि से जुड़ी समस्याओं को लेकर आयोजित जनता दरबार में लोगों की सुनवाई की. इस दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को लंबित मामलों के शीघ्र व गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम आशुतोष द्विवेदी भी मौजूद रहे. आगमन पर प्रमंडलीय आयुक्त को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. इसके उपरांत उन्होंने डीसीएलआर कार्यालय का निरीक्षण कर अभिलेखों एवं फाइलों की गहन समीक्षा की.. तत्पश्चात अनुमंडल कार्यालय एवं प्रखंड कार्यालय का क्रमवार निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी की उपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद, डीएसएलआर प्रियंका कुमारी सहित सभी अंचल अधिकारियों के साथ लगभग दो घंटे तक विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में विभागीय कार्यों, लंबित फाइलों, नामांतरण एवं परिमार्जन मामलों की प्रगति की बारीकी से समीक्षा की गयी. प्रखंड सभागार भवन में भूमि से संबंधित जनता दरबार का आयोजन कर फरियादियों की समस्याएं सुनी. जनता दरबार में आए मामलों के त्वरित निपटारे को एसडीओ, डीएसएलआर एवं अंचल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गये. प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने कहा कि नामांतरण, परिमार्जन एवं भूमि विवाद से जुड़े मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित किया जाय. ताकि आमलोगों को अनावश्यक परेशानी न हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता दरबार में अधिकांश मामले आपसी बंटवारे से संबंधित सामने आये हैं. जिनके समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को विधिसम्मत कार्रवाई के निर्देश दिया गया है. मौके पर बीडीओ चंदन प्रसाद, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अशोक कुमार, अंचल अधिकारी श्यामसुंदर साह सहित अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है