सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल की हुई पहचान
सड़क दुर्घटना में मृतक व घायल की हुई पहचान
कुरसेला एनएच 31 पर बुधवार देर शाम विषहरी स्थान के समीप अज्ञात वाहन व बाइक की टक्कर में घटित दुर्घटना में मृतक की पहचान कर ली गयी है. दुर्घटना के शिकार बाइक सवार मृतक चंदन कुमार (48) पोठिया थाना क्षेत्र के समेली विष्णीचक चांदपुर गांव का निवासी था. घायल युवक वरुण कुमार को सीएचसी समेली से उपचार बाद विशेष चिकित्सा के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. मृतक व घायल रिश्ते में पिता पुत्र हैं. पुत्र इंटरसिटी से कुरसेला रेल स्टेशन पर उतरा था. पुत्र को पिता बाइक से लेकर समेली विष्णीचक घर लौट रहा था. इसी बीच विषहरी स्थान के समीप अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया. वाहन के टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गयी थी. कुरसेला थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम बाद परिजनों को सौंप दिया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
