बिदेपुर पावर सब स्टेशन का निर्माण है अधूरा

बिदेपुर पावर सब स्टेशन का निर्माण है अधूरा

By RAJKISHOR K | August 21, 2025 10:18 PM

बलिया बेलौन बलिया बेलौन क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय विधायक डॉ शकील अहमद खान पर विभिन्न समस्याओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कहा की क्षेत्र में बिजली की समस्या दिनों दिन बदतर होते जा रही है. इस पर विधायक चुप है. बिजली की समस्या दूर करने के लिए बलिया बेलौन क्षेत्र के 12 पंचायतों के लिए बिदेपुर के पास बिजली पावर सब स्टेशन का निर्माण कार्य चार साल पहले शुरू हुआ होने के बाद आज तक काम अधूरा पड़ा है. बिजली विभाग या संवेदक मनमानी ढंग से काम कर रहा है. विधायक कुछ नहीं कह रहे हैं. अगर पीएसएस बिदेपुर का निर्माण सही समय पर कर दिया जाता और यहां से बिजली आपूर्ति शुरू कर दी जाती तो कदवा भाग दो के 12 पंचायत के बिजली के समस्या का समाधान हो जाता. लेकिन संवेदक की लापरवाही के कारण आज भी यहां काम अधूरा पड़ा हुआ है. लोगों ने बताया की बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. बिजली को लेकर जनता के बीच त्राहिमाम की स्थिति है. लो वोल्टेज, लगातार बिजली कट की समस्या लगी रहती है. किसान के खेत में बिजली नहीं पहुंच पाया है. जिला प्रशासन, बिजली के कार्यपालक अभियंता बारसोई से मांग करते हुए कहा की बिदेपुर पावर सब स्टेशन का काम में तेजी से प्रगति में लाया जाय. तीन महीना के अंदर संवेदक के द्वारा इस काम को पूरा कराने की जिम्मेदारी दी है. नहीं तो क्षेत्र की जनता विवश होकर सड़कों पर आन्दोलन करने को विवश होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है