वार्डों में बने सामुदायिक भवनों की स्थिति जर्जर, नहीं मिल रहा आमजनों को लाभ
वार्डों में बने सामुदायिक भवनों की स्थिति जर्जर, नहीं मिल रहा आमजनों को लाभ
– वार्ड एक के सामुदायिक भवन में तीन वर्षों से नहीं हुआ कोई प्रयोजन व आयोजन – कहीं दबंगों का कब्जा कही वर्षों से है बंद, शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन मौन कटिहार निगम के सभी करीब 45 वार्डों में बने सामुदायिक भवनों की स्थिति जर्जर है. वार्ड के आमजनों को इसका समुचित लाभ नहीं मिल रहा है. कहीं दबंगों का कब्जा है तो कहीं वर्षों से बंद पड़ा हुआ है. शिकायत के बाद भी निगम प्रशासन मौन है. कई वार्ड के सामुदायिक भवनों का जीणोद्वार नहीं हो पा रहा है. सबसे खराब स्थिति वार्ड नम्बर एक, दो और वार्ड नम्बर 35 के अलावा कई वार्ड में बने सामुदायिक भवन की है. वार्ड नम्बर एक केएमसीएच के समीप ऑटो स्टैंड के बगल में दो कट्ठा में पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी की पहल पर सामुदायिक भवन बनाया गया था. 2012 में 10.52 लाख की राशि से बनाया गया था. सामुदायिक भवन निर्माण भाजपा के पूर्व व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामसिंहासन चौहान की अहम भूमिका रही. उनके व आसपास के कई वार्डवासियों के द्वारा भवन निर्माण को लेकर आवेदन दिया गया था. उक्त सामुदायिक भवन का निर्माण हो पाया. रामसिंहासन चौहान, रमेश सिंह चौहान, प्रशांत कुमार समेत अन्य का कहना है कि जब तक उनके पास उक्त भवन की चाभी रहा. तब तक आमजनों को समय समय पर लाभ मिलता रहा. तीन वर्षों से वार्ड पार्षद के पास सामुदायिक भवन की जिम्मेवारी दी गयी. तब से अब तक उक्त भवन में कोई प्रायोजन व आयोजन नहीं किया जा सका. कमेटी के पास उक्त मद में आय है या नहीं इसका भी कोई अता पता नहीं है. सामुदायिक भवन पर दबंगों का कब्जा है. जबतब उक्त भवन के सामने गिट्टी बालू गिराकर अपना कार्य चला लेते हैं. आमजनों को लाभ नहीं मिल पाता है. वार्ड नम्बर 35 में बनी सामुदायिक भवन की स्थिति काफी खराब है. उक्त वार्ड के पार्षद द्वारा नगर प्रशासन को करीब छह माह से एक साल पूर्व अवगत कराया था. आश्वासन दिया लेकिन आज तक आश्वासन ही मिला. इस दिशा में न तो किसी तरह की पहल की गयी और न ही कार्य हुआ. जिसका नतीजा है कि उक्त वार्ड का सामुदायिक भवन काफी जर्जर है. जिसके वजह से आमजनों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. आमजनों को नहीं मिल पा रहा लाभ वार्ड नम्बर एक के पार्षद मुनीलाल उरांव जो स्थायी सशक्त समिति के सदस्य भी हैं का कहना है कि उक्त सामुदायिक भवन के आसपास लोग घर बनाकर कब्जा किये हुए हैं. उनके कार्यकाल में एक भी आयोजन व प्रायोजन नहीं हो पाया है. उन्होंने इसके मरम्मति के लिए नगर प्रशासन को अवगत कराया. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं होने से खंडहर में तब्दील हो रहा है. लाख प्रयास के बाद भी उक्त सामुदायिक भवन का कायाकल्प नहीं होने से आमजनों के बीच आक्रोश है. दो से तीन दिन बाद इस पर दिया जायेगा ध्यान कई माह पूर्व वार्ड नम्बर एक में बने सामुदायिक भवन का निरीक्षण किया गया था..वार्ड पार्षद को इसके प्रति गंभीर रहने की बात कही गयी थी. उक्त सामुदायिक भवन पर दबंगों का कब्जा है. इस बात की जानकारी नहीं है. एक से दो दिन बाद सभी वार्ड में बने सामुदायिक भवन का निरीक्षण कर मरम्मत की दिशा या नये स्तर से निर्माण को लेकर विचार विमर्श किया जायेगा. संतोष कुमार, नगर आयुक्त, कटिहार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
