न्यू मार्केट प्रधान डाकघर के बंद एटीएम कराया चालू

न्यू मार्केट प्रधान डाकघर के बंद एटीएम कराया चालू

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 7:28 PM

-प्रधान डाकघर का बिहार सर्किल के निदेशक ने किया निरीक्षण, दिये कई निर्देश कटिहार डाक सेवाओं को अधिक प्रभावी, पारदर्शी एवं जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को बिहार सर्किल के निदेशक पवन कुमार ने कटिहार डाक प्रमंडल का निरीक्षण किया. उन्होंने डाकघर में संचालित विभिन्न सेवाओं की विस्तृत समीक्षा की. सेवा गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिया. निदेशक ने डाक सेवाओं की उपलब्धता, कार्यप्रणाली और ग्राहकों की सुविधा से जुड़े पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत खाता धारकों को पासबुक का वितरण किया. लाभार्थियों में उत्साह देखा गया. ग्राहकों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए न्यू मार्केट रोड स्थित कटिहार प्रधान डाकघर के बाहर बंद पड़े एटीएम मशीन को एक बार फिर से चालू करते हुए उनका उद्घाटन भी किया. एटीएम की शुरुआत से पोस्ट ऑफिस खाताधारकों के साथ-साथ बैंक खाताधारकों को भी नकद निकासी की सुविधा मिलेगी. जिससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी. अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यशैली की सराहना की.आम लोगो को बेहतर पारदर्शी और त्वरित सेवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया. निदेशक ने कहा कि डाकघर केवल पत्र वितरण तक सीमित नहीं है, बल्कि आज यह वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का महत्वपूर्ण केंद्र बन चुका है. कटिहार डाक प्रमंडल के अधीक्षक गिरिश कुमार दास, प्रधान डाकघर के हेड पोस्टमास्टर अवधेश कुमार मेहता, सहायक डाक अधीक्षक संजीव कुमार चौधरी, मनोज कुमार, डाक निरीक्षक अमित कुमार सहित अन्य डाककर्मी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है