पिस्टल के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार
पिस्टल के साथ आरोपित को किया गिरफ्तार
कटिहार मुफस्सिल थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चला कर एक आरोपित को दो पिस्टल व अतिरिक्त कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला को एक अपराधी की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने दलन चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया. एक बाइक सवार को पुलिस ने संदेह के आधार पर रोका. जब पुलिस ने आरोपित को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से दो पिस्टल व एक अतिरिक्त मैगजीन बरामद किया है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दलन चौक पर वाहन चेकिंग कर राहुल कुमार सिंह पिता अनिल कुमार सिंह सिरसा पुराना टोला थाना मुफ्फसिल जिला कटिहार को दो पिस्टल एवं एक अतिरिक्त मैगजीन के साथ दलन ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
