सदर अस्पताल में चोरी के आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा
सदर अस्पताल में चोरी के आरोपित को पकड़कर पुलिस को सौंपा
कटिहार सदर अस्पताल में आने वाले ऑटो, टोटो व अस्पताल परिसर में रखें समान की चोरी करने का आरोपित को शनिवार को सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने चोरी करते हुए रंगे हाथों धर दबोचा. पकड़े गये चोर को सदर अस्पताल के मैनेजर के पास ले जाया गया. जहां अस्पताल प्रशासन ने चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाये आरोपित ने अपना नाम चुन्नू कुमार ठाकुर हवाई अड्डा का निवासी बताया. सदर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड ने बताया कि सदर अस्पताल में मरीज को लेकर आने वाले ऑटो, टोटो तथा सदर अस्पताल के महंगी सामानों को चोर अपना शिकार बनाता है. पलक झपकते ही समान गायब कर देता है. ऐसा ही कारनामा शनिवार को भी किया जा रहा था. जब चुन्नू कुमार ठाकुर किसी टोटो गाड़ी पर बैठकर उनकी बैटरी निकालने की कोशिश कर रहा था. सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ने पर तुरंत उन्हें शक हुआ और उन्हें घटना को अंजाम देते समय ही रंगे हाथ धर दबोचा. पकड़ाया गये आरोपित को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
