छिनतई मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

छिनतई मामले में अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 6:33 PM

आजमनगर थाना क्षेत्र के जोकर पंचायत में शनिवार को देर शाम कुमेतपुर से लौट रहे एक व्यक्ति को दो लोगों ने मदद के नाम पर रुपए सहित मोबाइल छिनतई कर भाग रहे थे. व्यक्ति के चिल्लाने व विरोध करने पर बाइक पर सवार दोनों भागने के दौरान गिर गया. ग्रामीणों ने एक को धरदबोचा तो दूसरी तरफ दूसरा भागने में सफल हो गया. ग्रामीणों ने आजमनगर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे जहां आरोपित को थाना लाया गया. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मदद करने के बहाने से दो लोगों ने रुपए सहित मोबाइल छिनतई कर भाग रहे थे. बाइक सहित दोनों गिर गया. जिसके बाद लोगों ने एक आरोपित को धरदबोचा. आजमनगर थाना कांड संख्या 53/25 दर्ज करते हुए मुजफ्फर, पिता फोर्टिस हुसैन ग्राम जोकर वार्ड नंबर छह निवासी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है