ठंड का प्रकोप बढ़ा, अलावा बना सहारा

ठंड का प्रकोप बढ़ा, अलावा बना सहारा

By RAJKISHOR K | December 20, 2025 7:02 PM

बलिया बेलौन कड़ाके की पड़ रही ठंड के बीच दिन भर शीतलहर का प्रकोप जारी रहा. कड़ाके की ठंड व दिन भर शीतलहर रहने से शनिवार को सूरज की किरण दिखाई नहीं पड़ी. अत्यधिक ठंडा दिन रहा. लोग निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था कर के ठंड से बचते देखे गये. शेखपुरा मुखिया प्रतिनिधि एकबाल हुसैन ने कहा की तापमान न्यूनतम स्तर तक पहुंच जाने से जगह-जगह निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था किया. कड़ाके की ठंड में लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है. प्रशासनिक तौर पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग की है. गरीबों के बीच गर्म कपड़ा, कंबल का वितरण नहीं किये जाने से गरीबों के लिए यह ठंड आफत बन कर आयी है. कहा की सैकड़ों ऐसे परिवार हैं. ठंड से बचने के लिए कुछ भी नहीं है. वह लोग पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था की आश में है. जगह-जगह अलाव की व्यवस्था होने से व जरूरतमंदों के बीच कम्बल का वितरण होने से ऐसे परिवारों को तत्काल राहत मिलेगी. सीओ से अलाव की व्यवस्था करने व जरूरतमंद, असहाय लोगों के बीच कम्बल का वितरण कराने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है