खुदना में जमीन विवाद में दो पक्षों में तनाव
खुदना में जमीन विवाद में दो पक्षों में तनाव
कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के चंदवा पंचायत के खुदना गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष खगेश पासवान व फिरोज आलम, विपिन यादव के बीच गुरूवार को तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. ग्रामीणों ने सूचना रौतारा थानाध्यक्ष लालासार बिन्द को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ विवादित भूमि पर पहुंचे. मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों को शांत कराया. कोढ़ा सीओ संजीव कुमार को भी दी गयी. सीओ, राजस्व कर्मचारी चंदवा अभिषेक आनंद के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. दोनों पक्षों से जमीन से संबंधित मूल कागजात प्रस्तुत करने को कहा. प्रशासन ने मामले को समझ-बूझकर शांत कराया. आगे की कार्रवाई के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू कर दी है. फिलहाल गांव में स्थिति सामान्य बताई जा रही है. प्रशासन किसी भी अप्रिय घटना से बचाव के लिए सतर्क है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
