जीविका से जुड़े 10 संकुल संघ का हुआ निबंधन

जीविका से जुड़े 10 संकुल संघ का हुआ निबंधन

By RAJKISHOR K | January 16, 2026 6:37 PM

कटिहार जिला निबंधन कार्यालय एवं जीविका के संयुक्त प्रयास से जिले के निदान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड कोढ़ा, सीमांचल जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड आजमनगर, सम्मान जीविका महिला स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड फलका सहित कुल दस संकुल संघों का निबंधन प्रक्रिया संपन्न किया गया. जिला निबंधन पदाधिकारी ब्रजेन्द्र कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका इंद्रशेखर इंदु एवं प्रशिक्षण अधिकारी रूपेश कुमार तोमर ने संयुक्त रूप से संबंधित संकुल संघों के प्रतिनिधियों को निबंधन प्रमाण पत्र दिया गया. संकुल स्तरीय संघ का निबंधन बिहार स्वावलंबी सहकारी समिति अधिनियम 1996 के तहत किया गया. इन सभी संकुल संघों को सहकारी समितियों का प्रमाण पत्र देने से पहले सहकारिता विभाग द्वारा कई स्तर पर जांच पड़ताल की जाती है. सभी मानक के अनुसार पाये जाने के बाद ही सहकारिता विभाग द्वारा संकुल संघ के अध्यक्ष को प्रमाण पत्र दिया जाता है. ये संकुल संघ, स्वावलंबी सहकारी समिति के अंतर्गत निबंधन हो जाने से अब यह स्वाबलंबी रूप से सरकार की योजनाओं एवं रोजगार संबंधी कार्यों को सुचारु रुप से करने योग्य हो गये है. निबंधन संबंधी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जीविका जिला कार्यालय के कर्मियों द्वारा अनेकों रणनीति बनाये गये.| सबसे पहले इस संकुल संघ से जुड़े परियोजना कर्मी एवं सामुदायिक कैडरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण किया गया. जिसमें दस्तावेज तैयार करने से संबंधित जानकारी दी गयी तथा सहकारी समिति के नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया. साथ ही सहकारी समिति के अंतर्गत पंजीकृत होने से क्या-क्या लाभ होंगे. इस संबंध में भी जानकारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है