महानंदा व ओखा एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

महानंदा व ओखा एक्सप्रेस का पटना साहिब स्टेशन पर अस्थाई ठहराव

By RAJKISHOR K | December 4, 2025 6:59 PM

श्रीगोविंद जी के 359वें प्रकाश उत्सव को लेकर दो मिनट का दिया है ठहराव कटिहार श्री गोविंद सिंह जी के 359वें प्रकाश पर्व के अवसर पर एनएफ रेलवे से परिचालित महानंदा व ओखा एक्सप्रेस ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव पटना साहिब स्टेशन पर होगा. उक्त बात की जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने दी. उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 19 दिसंबर से दो जनवरी तक पटना साहिब स्टेशन पर 19 जोड़ी ट्रेनों का दो मिनट का अस्थाई ठहराव होगा. कटिहार रेल मंडल सहित एनएफ रेलवे से परिचालित दो जोड़ी ट्रेनें शामिल है. ट्रेन नंबर 15483/154 84 अलीपुरद्वार-दिल्ली-अलीपुरद्वार महानंदा एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 15635/15636, गुवाहाटी, ओखा, द्वारिका एक्सप्रेस ट्रेन पटना साहिब स्टेशन पर दो मिनट के अस्थाई ठहराव पर रुकेगी. जिससे इस क्षेत्र के श्रद्धालु अधिक संख्या में 359 वें प्रकाश उत्सव में शामिल हो सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है