तल्लु वासकी बने एसटी आयोग सदस्य, लोगों ने दी बधाई

तल्लु वासकी बने एसटी आयोग सदस्य, लोगों ने दी बधाई

By RAJKISHOR K | May 30, 2025 7:45 PM

मनिहारी भाजपा नेता तल्लु वासकी को एसटी आयोग का सदस्य बनाया गया है. वे ओलीपुर मनिहारी के रहने वाले है. तल्लु वासकी प्रदेश भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके है. मनिहारी में एनडीए के नेता व कार्यकर्ता समेत अन्य लोग भी प्रसन्न है. तल्लु वासकी को बधाई दिए है. भाजपा लोकसभा संयोजक कैलाश सिंह, नगर भाजपा अध्यक्ष राजेश पोद्दार, प्रखंड भाजपा अध्यक्ष हेमंत सिंह, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार, जिला भाजपा मंत्री संजय मंडल, डाॅ भोला प्रसाद गुप्ता, नगर पार्षद अनुज मंडल, विरेन्द्र झा उर्फ बिल्टू झा, प्रभात चौधरी, प्रो विरेन्द्र सिंह, आदित्य गुप्ता, रमेश मिश्रा, दशरथ रजक, गुड्डु यादव, नसीम, बाबर खान, अमीत तिवारी आदि ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है