तय रूट चार्ट के आधार पर निकला जायेगा जुलूस
तय रूट चार्ट के आधार पर निकला जायेगा जुलूस
हसनगंज थाना में ईद मिलाद-उन-नबी को शांति समिति की बैठक आयोजित हसनगंज हसनगंज थाना प्रांगण में ईद मिलाद-उन-नबी शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. अध्यक्षता नवपदस्थापित थानाध्यक्ष निक्की कुमारी ने की. थाना अध्यक्ष ने कहा, पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्म दिवस पर ईद मिलादुन्नबी मनाने को लेकर निकलने वाले जुलूस को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य लोग व कमेटी के सदस्यगणों के साथ बैठक की. त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर उपस्थित कमेटी के सदस्यों व जनप्रतिनिधियों से अपील की. सभी कमेटी के सदस्यों को जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा. जुलूस तय रूट चार्ट के आधार पर ही निकली जायेगी. जुलूस दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइंस के अनुरूप शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस को निकलने पर चर्चा की यी. मुखिया कंदलाल मुर्मू, रानी देवी, हृदय नारायण उरांव, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार मंडल, भाजपा नेता ज्योतिष कांत कुंअर, शिवशंकर सिंह, पूर्व मुखिया मो उस्मान गनी, सरपंच गजेन्द्र नाथ शर्मा, अनील मंडल, सदानंद तिर्की, जदयू प्रखंड अध्यक्ष राजीव रंजन विश्वास, वार्ड सदस्य मो आरिफ, नीरा देवी, उपमुखिया अशोक रजक, दशरथ कुमार पान, राजद नेता बिनोद यादव आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
