मनरेगा खत्म करने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना प्रदर्शन

मनरेगा खत्म करने के विरोध में प्रखंड मुख्यालय पर दिया धरना प्रदर्शन

By RAJKISHOR K | December 19, 2025 7:57 PM

कटिहार जिले के मनसाही प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को मनरेगा कानून खत्म करने के विरोध में विभिन्न पंचायत के मनरेगा मजदूरों ने जॉब कार्ड के साथ मनसाही प्रखंड मुख्यालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व जन जागरण शक्ति संगठन के प्रतिनिधि सह चित्तौड़िया पंचायत के मुखिया दीप नारायण पासवान व पूर्व सरपंच जितेंद्र पासवान ने किया. इस अवसर पर मजदूरों ने कहा कि मनरेगा के तहत उन्हें कई लाभ मिल रहे थे. जो इस कानून के खत्म होने से वे सभी लाभ बंद हो जायेंगे. मजदूरों ने कहा कि सरकार के द्वारा 100 दिन का रोजगार का गारंटी, तय समय पर मजदूरी भुगतान, सरकारी कार्य मनरेगा मजदूरों से ही लिए जाते थे. नए कानून आने के बाद मजदूरों का काम का अधिकार छीन लिया जायेगा. एक साल में 60 दिन काम बंद रहेगा. राज्यों के ऊपर बोझ बढ़ने से मजदूरों को काम मिलना मुश्किल होगा. नए कानून में केंद्र की मनमर्जी चलेगी. नए कानून में महात्मा गांधी का नाम हटाना शर्मनाक है. इस अवसर पर जन जागरण शक्ति संगठन के प्रतिनिधि जितेंद्र पासवान दीप नारायण पासवान, अरुण यादव, नीला देवी आदि ने जनहित एवं मजदूरों से जुड़े मनरेगा कानून को खत्म ना करने एवं जी राम जी कानून संसद में पारित नहीं होने देने की मांग की. धरना प्रदर्शन के बाद मजदूरों का एक शिष्टमंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनसाही को एक मांग पत्र भी सौंपा. इस अवसर पर भोला साह, मजदूर विवेक कुमार, सुनील परिहार रघुनंदन कुमार, उद्दीन, शंभू कुमार, अमन सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है