शहर में एक बार फिर से निगम प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
शहर में एक बार फिर से निगम प्रशासन ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
– एमजी रोड अस्पताल रोड समेत अन्य सड़कों से खाली कराया अतिक्रमण – अलग-अलग मद में वसूली गयी 27 हजार पांच सौ जुर्माना की राशि – अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की दी जा रही चेतावनी कटिहार नगर निगम आयुक्त के आदेश पर शुक्रवार को शहर में एक बार फिन अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व सहायक अभियंता विवेक कुमार, स्वच्छता प्रभारी राहुल कुमार व कनीय अभियंता अजय सिंह ने की. पूर्व में की गयी नोटिस के आलोक में इस बार अतिक्रमणकारियों के साथ टीम सख्ती से पेश आयी. करीब साढ़े चार घंटे के अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान अस्पताल रोड, विनोदपुर, न्यू मार्केट, एमजी रोड से अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा गया. सड़क पर बनाये गये सीढी से लेकर रखे गये पोस्टर व बैनर को जेसीबी से तोड़कर ट्रैक्टर पर लादकर निगम कार्यालय लाया गया. कनीय अभियंता अजय कुमार सिंह ने बताया कि हठी अतिक्रमणकारियों पर एफआईआर दर्ज करने की चेतावनी दी गयी. मुख्य रूप से अस्पताल रोड पर डेरा जमाये अतिक्रमणकारियों को हटा कर खाली कराया गया. इसी तरह न्यू मार्केट एमजी रोड से लेकर चिकित्सकों का हब कहलाने वाला विनोदपुर में भी सड़क किनारे से अतिक्रमणकारियों को हटाया गया. अतिक्रमणकारियों से 19 हजार, सड़क पर बालू गिट्टी रखे सामाग्री से सम्बंधित दो हजार एवं प्लास्टिक फाइन मद में 65 सौ रूपये कुल 27500 जुमाने की राशि वसूल की गयी. सुबह साढ़े नौ बजे से करीब डेढ़ बजे तक अतिक्रमणकारियों से सड़क को खाली कराया गया, इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक कैलाश नारायण चौधरी, अब्दुल सत्तार समेत अन्य कर्मचारी व पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
