नजदीक की बजाय दूर मिलरों में पैक्सों की टैगिंग करने से परेशानी बढ़ी

नजदीक की बजाय दूर मिलरों में पैक्सों की टैगिंग करने से परेशानी बढ़ी

By RAJKISHOR K | December 19, 2025 7:37 PM

बलिया बेलौन सहकारिता पदाधिकारी कटिहार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025- 26 अंर्तगत जिले के 190 पैक्स व्यापार मंडल का चयन किया है. आजमनगर प्रखंड क्षेत्र के मरबतपुर, सालमारी, बघौरा, केलाबाड़ी, अमरसिंहपुर, देवगांव, महेशपुर को सोनैली स्थित जय श्रीजगदंबा राइस मिल में टैगिंग कर दिया गया. सोनैली मिल पहुंचने तक इन पैक्सों के समक्ष सालमारी स्थित भी राईश मिल पड़ता है. लेकिन इसको सोनैली शिफ्ट किया गया. समेली पश्चिमी, चांदपुर बरारी, गोविंदपुर के पैक्स को सालमारी स्थित सेव्यम राईश मिल में टैगिंग कर दिया गया है. बरारी और समेली से सालमारी मिल की दूरी एक सौ किलोमीटर है. जिला सहकारिता पदाधिकारी या फिर जो जांच दल में शामिल थे. उनलोगों ने खुद को और मिलर को लाभान्वित करने के उद्देश्य से पैक्स को मिलर से टैग कर दिया. जिला सहकारिता पदाधिकारी बृजेन्द्र कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सबसे ज्यादा मिल बारसोई अनुमंडल में है. समेली, कुरसेला सहित अन्य जगहों के पैक्स को बारसोई अनुमंडल अंतर्गत संचालित राईश मिलों में टैगिंग की गई है. परेशानी हो रही होगी मान सकते हैं. रही बात 190 की जगह 191 को टैगिंग किये जाने का तो वो टंकीय भूल है. पैक्सों को अगर दूरस्थ मिलों में टैगिंग की गई तो उसके भंडारण क्षमता को देखते हुए टैगिंग किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है