सन्नी क्रिकेट क्लब ने व्हाइट एलेवन को एक विकेट से हराया

सन्नी क्रिकेट क्लब ने व्हाइट एलेवन को एक विकेट से हराया

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 7:20 PM

कटिहार राजेन्द्र स्टेडियम में चल रहे ए डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में शनिवार का मैच पुल ए का सन्नी क्रिकेट क्लब और व्हाइट 11 के बीच खेला गया. व्हाइट 11 की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.2 ओवर में 10 विकेट खोकर 191 रन बनाये. व्हाइट 11 की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए सचिन यादव ने 36 रन और 30 रन बनाये. गेंदबाजी में पीटर मर्डी ने तीन विकेट और खालिद आलम ने दो विकेट चटकाये. 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सन्नी क्रिकेट क्लब की टीम ने सूरज शर्मा 30 गेंदों पर 86 रनों की आतिशी पारी और खालिद आलम के 46 रनों की बदौलत 26.5 ओवर 9 पर 195 रन बना कर मैच एक विकेट से जीत लिया. गेंदबाजी में श्रेयांश सिन्हा ने चार विकेट और सचिन यादव ने तीन विकेट चटकाये. निर्णायक की भूमिका में अनुराज कुमार और सर्वेश कुमार ने निभायी. रविवार का मैच न्यू इंडिया क्रिकेट क्लब और लिबर्टी क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा. जिसकी जानकारी कटिहार जिला क्रिकेट संघ के उपसचिव जावेद आलम ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है