तीन दिनों से सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, ठंड से ठिठुर रहे लोग
प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण अत्यधिक ठंड का प्रकोप जारी है.
कदवा. प्रखंड क्षेत्र में शीतलहर के साथ कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. तीन दिनों से सूर्यदेव के दर्शन नहीं होने के कारण अत्यधिक ठंड का प्रकोप जारी है. कड़ाके की ठंड के कारण लोगों का घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है. अत्यधिक ठंड के कारण जगह-जगह चौक-चौराहे पर निजी तौर पर अलाव की व्यवस्था कर लोग ठंड से बचते देखे गये. ऐसे में प्रशासनिक स्तर पर अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. क्षेत्र में सैकड़ों ऐसे परिवार हैं, जिनके पास ठंड से बचने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे लोग पूरी तरह से प्रशासनिक व्यवस्था की आस में बैठे हैं, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस कड़ाके की ठंड होने के बावजूद अलाव तथा कंबल की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई है. कड़ाके की ठंड में पशुओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. पशुपालक अपने पशुओं को गर्म रखने के लिए पूरे दिन आग का घूरा लगाकर रखते हैं. पशुओं के लिए भी हरे चारे की परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
