पार्ट थर्ड भूगोल विषय का मार्कशीट नहीं आने से छात्र परेशान
पार्ट थर्ड भूगोल विषय का मार्कशीट नहीं आने से छात्र परेशान
– केबी झा कॉलेज के कई छात्र पीजी में नामांकन से रह गये वंचित – अभाविप ने उठाई आवाज, लंबित परीक्षाफल पर नहीं दिया जा रहा ध्यान कटिहार केबी झा कॉलेज पार्ट थर्ड 2022-25 के छात्र-छात्राएं कई परेशानियों का सामना कर रहें हैं. कॉलेज प्रबंधन भले ही इनकी समस्या समाधान को लेकर शिक्षकों को जिम्मेवारी दी है. समस्याओं के निवारण को लेकर छात्र- छात्राओं से ऑनलाइन से लेकर ऑफलाइन तक आवेदन मांग रहे हैं. यहां तक विवि भी भेज रहे हैं लेकिन विवि की ओर से अब तक अनसुनी कर दिये जाने से इन छात्र छात्राओं को आगे की पढाई करने के लिए नामांकन को परेशान होना पड़ रहा है. स्नातक उत्तीर्ण भूगोल विषय का अब तक माक्ससीट कॉलेज नहीं आने से करीब एक सौ छात्र छात्राएं पीजी में नामांकन से वंचित रह गये. छात्रों की परेशानी के मद्देनजर अभाविप ने आवाज बुलंद किया है. विभाग सह संयोजक विक्रांत सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमल ठाकुर, नगर सह मंत्री रवि सिंह, विशाल सिंह समेत अन्य ने बताया कि इन दिनों विवि स्तर पर परीक्षा विभाग की ओर से छात्रों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिये जाने से केबी झा कॉलेज के कई छात्र- छात्राओं को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. 2022-25 के पार्ट वन, टू और थर्ड बीए, बीएससी और जेनरल का का मार्कशीट और टीआर नहीं आया है. करीब 145 लंबित को सुधार के लिए कॉलेज के द्वारा आवेदन लेकर ऑनलाइन भेजा गया. अब तक सुधार कर नहीं आने से उनलोगों के समक्ष पठन पाठन को लेकर ऊहापोह की स्थिति कायम है. स्नातक थर्ड में करीब 350 छात्र- छात्राओं ने अपने अंक को लेकर आपत्ति जताया था. विवि की ओर से प्राप्त अंक के विरूद्ध इन छात्र- छात्राओं ने चैलेंज किया था. अब तक इनका भी कोई अता पता नहीं है. उनलोगों की माने तो पार्ट थर्ड का अब तक प्रोविजनल प्रमाण पत्र भी नहीं दिया गया है. इसको लेकर छात्र- छात्राएं प्रतिदिन कॉलेज व विवि का चक्कर लगाने को विवश हो रहे हैं. छात्रों की भविष्य को लेकर अभाविप ने कॉलेज प्रशासन से लेकर विवि प्रशासन से व्याप्त समस्याओं का समाधान करने की मांग किया है. मामले में केबी झा कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ जितेश कुमार का कहना है कि विवि से धीरे- धीरे सभी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. कई छात्र- छात्राओं की समस्या ऑनलाइन विवि को अवगत कराया गया है. कई का आवेदन कॉपी भी विवि को उपलब्ध कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
