वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्र -छात्राओं ने दी परीक्षा
वार्षिक परीक्षा में शामिल छात्र -छात्राओं ने दी परीक्षा
कोढ़ा प्रखंड के मड़वा नजराचौकी स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को आयोजित नवम कक्षा की परीक्षा में 74 छात्र और 76 छात्राओं ने भाग लिया. विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा को निष्पक्ष और सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे.विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा के दौरान अनुशासन बनाए रखने के लिए विशेष निगरानी दल गठित किया. प्रत्येक परीक्षा कक्ष में शिक्षकों की टीम तैनात की गई ताकि कोई भी अनुचित गतिविधि न हो. परीक्षा कक्षों में मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया.विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई और सभी विद्यार्थियों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ परीक्षा दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
