जीआरपी चौक पर छह किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

जीआरपी चौक पर छह किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | November 21, 2025 6:34 PM

कटिहार सहायक थाना पुलिस ने शुक्रवार को गुप्त सूचना पर जीआरपी चौक पर छापेमारी कर मादक पदार्थ तस्कर को छह किलोग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. सहायक थानाध्यक्ष आनंद कुमार को एक गांजा तस्कर की इनपुट मिली. उक्त सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में सहायक थाना पुलिस जीआरपी चौक पहुंची. पुलिस को देख एक व्यक्ति भागने लगा. उसे भागते देख पुलिस बल ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से चार बड़े पैकेट तथा छह छोटे पैकेज गांजा बरामद किया. गांजा मिलते ही पुलिस ने तस्कर रूपेश कुमार चौधरी पिता विनोद चौधरी, हृदयगंज थाना सहायक जिला कटिहार निवासी को गिरफ्तार कर लिया है. तस्कर के विरुद्ध एनडीपीसी एक्ट की धारा के तहत कांड दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है