नशे में हंगामा करने में छह लोगों को किया गिरफ्तार

नशे में हंगामा करने में छह लोगों को किया गिरफ्तार

By RAJKISHOR K | January 15, 2026 7:04 PM

हसनगंज थाना क्षेत्र के रामाटोला चौक व कोठीटोला गांव में पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए छह शराबियों को नशे में धूत हो हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराबियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया. थानाध्यक्ष निक्की ने कहा, सुजीत कुमार पिता सदानंद विश्वास, कालसर, गंगाधर सिंह पिता स्व जयमंगल सिंह, खारीघाट, रंजीत कुमार महतो पिता रामप्रसाद महतो, कोठीटोला, मिथिलेश कुमार टुड्डू पिता बाबूलाल टुड्डू, टेंगाबाड़ी चारों थाना हसनगंज व रोहित महतो पिता सदानंद महतो सोनेली थाना कदवा, संजय किस्कू पिता स्व लखन किस्कू, मानिकपुर संथालीटोला थाना डगरुआ जिला पूर्णिया सभी को रामा टोला चौक व कोठीटोला गांव गांव में शराब पीकर हो हंगामा व शोर शराबा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. थाना कांड संख्या 11/2026 तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त सभी शराबियों को न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है