रसलपुर में आग लगने से छह परिवारों का घर जला
रसलपुर में आग लगने से छह परिवारों का घर जला
बलिया बेलौन कदवा प्रखंड के भौनगर पंचायत, वार्ड 13 रसलपुर गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक आग लगने से सैयद अब्बास अहमद, नर्गिस फातमा, नजरीन फातमा, सैयद कासिम, सैयद आमीर अहमद का आवासीय घर सहित घर का सभी सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार ने बताया की बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है. आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता, तबतक सभी सामान जलकर राख हो गया. घर में रखा नगद राशि, बर्तन, कपडा, अनाज, फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया है. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. अग्निकांड की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया सत्यनारायण यादव पीडित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए इस की सूचना सीओ मयंक आषुतोष आनंद को देकर तत्काल राहत सामग्री देने की मांग की. साथ ही आपदा विभाग से सहयोग राशि देने की मांग की है. अग्निकांड की लिखित सूचना बलिया बेलौन थाना में दी गयी है. कदवा सीओ घटना स्थल पर पहुंच कर क्षति का आंकलन करते हुए कहा की सरकारी प्रावधान के अनुसार सभी पीड़ितों को मुआवजा दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
