श्रीशीतलाष्टमी पर्व मना, लगा मीठा व ठंडे भोजन का भोग

श्रीशीतलाष्टमी पर्व मना, लगा मीठा व ठंडे भोजन का भोग

By RAJKISHOR K | March 21, 2025 7:02 PM

कटिहार शहर के बड़ा बाजार स्थित माता शीतला के मंदिर में शुक्रवार को श्री शीतलाष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मंदिर को बड़े ही आकर्षक ढंग से सजाया गया. शीतला मंदिर में भक्तों ने प्रातः में पूजा अर्चना की. भक्तों ने पहले अपने घर पर एक दिन पूर्व ही भोजन (प्रसाद) बनाकर दूसरे दिन प्रातः मंदिर आकर माता शीतला जी को ठंडे भोजन (प्रसाद) का भोग लगाया व शीतल जल चढ़ाया. माता को भोग में मीठी पकोड़ी, फीकी पकोड़ी, मीठा भात, दही, राबड़ी एवं बाजरा का भोग लगाया जाता है. होली के आठवें दिन शीतलाष्टमी का पर्व बासोड़ा मनाया जाता है. मां शीतला देवी की पूजा चैत्र मास के कृष्ण पक्ष के अष्टमी तिथि को होती है. जिसमे पूरे विधि विधान से सप्तमी को ही श्रद्धालु अपने घर पर भोग बनाते है एवं अष्टमी को श्रद्धालु इसे प्रसाद स्वरूप ग्रहण करते है. अष्टमी के दिनभर भक्त अपने घर पर ठंडा बासी भोजन करते है. मां शीतला को शीतल जल चढ़ा कर श्रद्धालु उस जल को अपने अंग व आंखों मे लगते है एवं अपने घरों मे जल का छिड़काव करते है तथा माता का आशीर्वाद मांगते है. ताकि साकारात्मक ऊर्जा घर मे प्रवेश कर सके. श्री शीतला माता को अत्यंत शीतल माना जाता है. ये कष्ट रोग हरने वाली माता है. पौरणिक मान्यता है कि शीतला माता चतुर्भुजी है. इनके हाथ मे कलश, सुप, नीम के पत्ते और झाड़ू होती है. ऐसी मान्यता है कि झाड़ू से दरिद्रता दूर होती है और कलश से धन कुबेर का वास होता है. इनकी अराधना विशेष कर गर्मी के मौसम मे की जाती है. स्कंद पुराण मे माता शीतला का वर्णन मिलता है. जिसमें उन्हें चेचक, खसरा और हैजा जैसी संक्रामक बीमारियों से बचाने वाली माता बताया गया है. माता शीतला अग्नि तत्व की विरोधी है. इस दिन घरों मे चूल्हा नही जलता है. कोई भी शीतलाष्टमी के दिन गरम कुछ भी नही खाते है और भोजन को एक दिन पहले ही तैयार किया जाता है. शीतलाष्टमी का पर्व एक मात्र ऐसा पर्व है. बासी भोजन चढ़ाया और खाया जाता है. ऐसी मान्यता है कि शीतलाष्टमी के दिन से ही मौसम तेजी से गर्म होने लगता है. शीतला माता जी के स्वरूप को शीतलता प्रदान करने वाला कहा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है