होली को लेकर बाजार में खरीददारी हुई तेज, युवाओं में खासा उत्साह

होली को लेकर बाजार में खरीददारी हुई तेज, युवाओं में खासा उत्साह

By RAJKISHOR K | March 12, 2025 6:37 PM

कोढ़ा रंगों का पर्व होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. मुख्य बाजार गेड़ाबाड़ी सहित मूसापुर, कोलासी, खेरिया, दिघरी, रौतारा, बाहरखाल में चहल-पहल तेज हो गयी है. होली से पहले खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. जिससे बाजारों में एक अलग ही माहौल बना हुआ है. बाजार में रंग, गुलाल, अबीर, पिचकारी, मुखौटे, होली कैप और अन्य सामग्रियां दुकानों पर सज गयी हैं. कई जगहों पर दुकानदारों ने विशेष ऑफर भी दिये जा रहे हैं. जिससे ग्राहकों की भीड़ और बढ़ गई है. बच्चों में सबसे ज्यादा उत्साह पिचकारी और वॉटर बैलून को लेकर है. युवा और बुजुर्ग भी होली की खरीदारी में पीछे नहीं है. होली के मौके पर मिठाइयों की भी भारी मांग देखी जा रही है. खासकर गुजिया, लड्डू, पेड़ा और अन्य पारंपरिक मिठाइयों की बिक्री बढ़ गई है. हलवाइयों की दुकानों पर विशेष तैयारी की जा रही है. ताकि ग्राहकों को ताजा और स्वादिष्ट मिठाइयां मिल सकें. इसके अलावा, बाजारों में ड्राई फ्रूट्स, नमकीन और ठंडाई की भी खूब खरीदारी हो रही है. लोगों में दिख रहा जबरदस्त उत्साह होली को लेकर हर वर्ग के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा जहां रंग-गुलाल और पिचकारी खरीदने में व्यस्त हैं. महिलाएं घर की सजावट, मिठाइयों और पूजा सामग्री की खरीदारी कर रही हैं. बच्चों में होली को लेकर खास जोश है. वे तरह-तरह की पिचकारियों और रंगों के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है