पुलिश ने अज्ञात शव किया बरामद, पोस्टमार्टम में भेजा
पुलिश ने अज्ञात शव किया बरामद, पोस्टमार्टम में भेजा
कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के कुरेठा पंचायत के मटियारी गांव से मनसाही पुलिस ने बुधवार की देर रात्रि एक अज्ञात शव को बरामद कर कार्रवाई करते हुए गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया. इस संदर्भ में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि एक अज्ञात विक्षिप्त पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मुख्तार विश्वास के घर के समीप सड़क किनारे एक झोपड़ी में रह रहा था. वह दिनभर आसपास के गांव घर में मांग कर खाता था. रात में पुन: जाकर सड़क निकारे झोपड़ी में सो जाता था. पिछले एक माह से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. इसी दौरान उसकी मौत बुधवार को हो गयी. घटना को लेकर ग्रामीणों द्वारा मनसाही पुलिस को सूचना दिया गया. मनसाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
