सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत की तैयारी प्रारंभ

सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत की तैयारी प्रारंभ

By RAJKISHOR K | December 20, 2025 7:08 PM

कटिहार शहर के राजेंद्र स्टेडियम में श्याम मित्र मंडल की ओर से तीन से 10 जनवरी 2026 तक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं सात दिवसीय अखंड श्री श्याम ज्योत का आयोजन किया जा रहा है. श्री श्याम मित्र मंडल अपने संस्था के 50 वां वर्ष यानी स्वर्ण जयंती महोत्सव को एक अनूठे अंदाज मे मनाने का निर्णय लेते हुए श्रीमद्भागवत कार्यक्रम आयोजित कर रही है. राष्ट्रीय ख्याति श्रद्धेय आचार्य श्री गौरवकृष्ण गोस्वामी जी के मुखाबृंद से भगवद गीता का पाठ होगा. नववर्ष का शुभारंभ एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन से हो रहा है. शुरुआत तीन जनवरी को मंगल कलश जलयात्रा से आरम्भ होगी एवं श्री भगवत महात्म्य एवं मंगलाचरण होगा. चार जनवरी को नारद व्यास संवाद, पांडव चरित्र एवं शुकदेव आगमन, पांच जनवरी को कपिल देवहूति संवाद, सती चरित्र, ध्रुव चरित्र, छह जनवरी को वामन अवतार, श्री राम जन्म, श्री कृष्ण जन्म (नंदोत्सव) , सात जनवरी को श्री कृष्ण लीला, माखन चोरी, श्री गिरिराज पूजन (छप्पन भोग), आठ जनवरी को महारास कथा, कन्सोध्दार, श्री रूक्मिणी विवाह महोत्सव, नौ जनवरी को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष कथा विश्राम एवं होली महोत्सव एवं 10 जनवरी को हवन एवं पूर्णाहुति तथा प्रसाद वितरण भी किया जायेगा. श्री श्याम मित्र मंडल के पंकज तमाखुवाला ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम मे श्री श्याम बाबा जी की अखंड ज्योत प्रज्वलित रहेगी. साथ ही प्रत्येक दिन संध्या आठ बजे से रंगारंग भजनों की अमृत वर्षा होगी. श्री श्याम मित्र मंडल की ओर से स्वर्ण जयंती महोत्सव को लेकर संस्था के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य दिन रात एक कर कार्यक्रम की अपार सफलता को लेकर लगे हुए है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है