कटाव निरोधात्मक कार्य का महानंदा विभाग के एसडीओ ने लिया जायजा

प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला गांव स्थित स्पर संख्या 67 के डाउनस्ट्रीम व अपस्ट्रीम में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य का महानंदा विभाग के एसडीओ परमानंद पंडित ने मंगलवार को जायजा लिया.

By RAJKISHOR K | April 22, 2025 7:09 PM

अमदाबाद. प्रखंड की दुर्गापुर पंचायत के कमरुद्दीन टोला गांव स्थित स्पर संख्या 67 के डाउनस्ट्रीम व अपस्ट्रीम में चल रहे कटाव निरोधात्मक कार्य का महानंदा विभाग के एसडीओ परमानंद पंडित ने मंगलवार को जायजा लिया. बीते वर्ष स्पर संख्या 67 के डाउन व अपस्ट्रीम में महानंदा नदी से कटाव हुआ था. कटाव निरोधात्मक कार्य कराने को लेकर दुर्गापुर पंचायत के मुखिया गोपाल प्रसाद सिंह ने महानंदा विभाग से कटाव निरोधी कार्य कराने का मांग किया था. बताया कि कटाव निरोधी कार्य को लेकर महानंदा विभाग से मांग किया गया था. स्पर संख्या 67 के डाउन व अपस्ट्रीम में कटाव होने से बालमुकुंद टोला व कमरुद्दीन टोला गांव के बड़ी आबादी कटाव के जद में थी. महानंदा विभाग के एसडीओ परमानंद पंडित ने बताया कि कमरुद्दीन टोला गांव स्थित अस्पर संख्या 67 के डाउनस्ट्रीम व अपस्ट्रीम में कटाव निरोधात्मक कार्य किया जा रहा है. जिसमें लुप पोर्शन एंटी रोजन का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अपस्ट्रीम में 270 मीटर लंबा 5.4 मीटर चौड़ा व डाउनस्ट्रीम में 300 मीटर लंबा गेबियन का कार्य चल रहा है. गेबियन का कार्य दूसरा लेयर प्रगति पर है. तीन लेयर तक गेबियन का कार्य होगा. 15 मई तक कार्य संपन्न कराना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है