स्कूली बच्चों को गुड व बैड टच के बारे में दी जानकारी

स्कूली बच्चों को गुड व बैड टच के बारे में दी जानकारी

By RAJKISHOR K | August 29, 2025 7:39 PM

कटिहार लायंस क्लब की ओर से राजहाता स्थित एक स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन हुआ. क्लब के अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने कहा कि आप बच्चों को गुड और बैड टच के बारे में बताकर उसे अपने आप सुरक्षित रहने की सीख दे सकते हैं. मां-पिता हर वक्त अपने बच्चे के साथ उसकी सेफ्टी के लिए नहीं रह सकते हैं. बच्चों को कम उम्र से ही गुड और बैड टच के बारे में सिखा देना चाहिए. क्लब के सचिव सुनील भगत, कोषाध्यक्ष अंकिता सरकार ने कहा कि यह कार्यक्रम लायंस इंटरनेशनल के प्रोग्राम के तहत सभी क्लबों के द्वारा आयोजित की जा रही ताकि बच्चों को व्यक्तिगत सुरक्षा के साथ सामाजिक भावनात्मक लर्निंग भी सिखाना उद्द्येश्य है. पीआरओ लायन प्रिया गुप्ता ने बताया कि महिला रोग विशेषज्ञ डॉ करुणा ने बच्चों को अपनी सुरक्षा, लोगों के अच्छे और बुरे व्यवहार पर प्रतिक्रिया आदि के बारे मे विस्तृत रूप से बताया. गुड टच केयर की तरह महसूस होता है जैसे कि कोई आपके सिर या पीठ पर हाथ फेरेगा. शरीर या भावनाओं को चोट पहुंचाता है जैसे कि चुटकी मारना, हिट करना या प्राइवेट हिस्सों को छूना तो इसे बैड टच कहा जाता है. निदेशिका अमृता चट्टोपाध्याय, लायन पंकज पूर्वे, अनिल चमरिया, संतोष गुप्ता, स्वर्ण चमरिया, सदस्य लीला पोद्दार, हंसू अग्रवाल डालमिया, मितेश डालमिया, निधि भगत, स्कूल के प्रतिभा चौधरी, माला दत्ता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है