अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में स्वच्छता कर्मियों ने कचरे को किया अलग

अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में स्वच्छता कर्मियों ने कचरे को किया अलग

By RAJKISHOR K | December 17, 2025 6:47 PM

कोढ़ा प्रखंड के उत्तरी सिमरिया पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में स्वच्छता कर्मियों ने कचरे की छटाई का कार्य किया. स्वच्छता कर्मियों ने जमा हुए कचरे को अलग-अलग श्रेणियों में बांटते हुए स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की. मौजूद स्वच्छता पर्यवेक्षक जाबिर ने बताया कि अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई में समय-समय पर कचरे की छटाई की जाती है. विशेषकर तब जब कचरा अधिक मात्रा में जमा हो जाता है. छटाई के दौरान प्लास्टिक, बोतल, कपड़े, जैविक कचरा एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री को अलग-अलग किया जाता है. कहा कि कचरे की सही ढंग से छटाई होने से न केवल पंचायत क्षेत्र की स्वच्छता बनी रहती है. बल्कि पर्यावरण प्रदूषण को भी काफी हद तक रोका जा सकता है. इससे गीले और सूखे कचरे का सही उपयोग संभव होता है. कचरा प्रबंधन प्रणाली मजबूत होती है. सफाई कर्मियों ने बताया कि कचरा छटाई के दौरान विशेष सावधानियां बरती जाती हैं. इसके लिए दस्ताने, मास्क एवं अन्य सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग किया जाता है. ताकि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है