सदर अस्पताल प्रबंधक ने बगैर ड्रेस की पहुंची आशा को लगायी फटकार

सदर अस्पताल प्रबंधक ने बगैर ड्रेस की पहुंची आशा को लगायी फटकार

By Prabhat Khabar News Desk | March 8, 2025 6:39 PM

कटिहार सदर अस्पताल में बिना ड्रेस के आशा कर्मी के आने पर उनकी जमकर क्लास लगायी गयी. अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने मदर चाइल्ड हॉस्पिटल निरीक्षण करने के दौरान कई आशा कर्मी बिना अपने ड्रेस कोड का पालन करते हुए अस्पताल पहुंची हुई थी. जिसको लेकर अस्पताल प्रबंधक ऐसे आशा कर्मियों का जमकर क्लास लगायी. साथ ही उन्हें सख्त निर्देश दिया की यदि ड्रेस कोड का पालन नहीं करेंगे तो अस्पताल में एंट्री नहीं होने दी जायेगी. अस्पताल प्रबंधक चंदन कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार ने जो ड्रेस कोड दिया है. वह आपकी पहचान है. आपकी पहचान ड्रेस से होती है. ऐसे में ड्रेस कोड का पालन नहीं होने से खास करके बिचौलिया इसका जमकर फायदा उठा लेते हैं. अपने आप को आशा बता कर मरीजों की गाढ़ी कमाई बाहर जांच दवाई के नाम पर कमीशन बना कर लूट लेते है. अस्पताल प्रबंधक ने सख्त निर्देश दिया कि जब भी किसी मरीज को अस्पताल लेकर आए तो अपना ड्रेस पहनकर ही आयें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है