ग्रामीण विकास मंत्री ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
ग्रामीण विकास मंत्री ने विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
प्रतिनिधि, कटिहार सदर प्रखंड अंर्तगत संकूल संसाधन केंद्र उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा में संकुल स्तरीय तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता के समापन के पश्चात सभी विजेता प्रतिभागियों को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्रवण कुमार एवं बिहार सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधायक तारकिशोर प्रसाद, कटिहार सदर के प्रमुख सोनी सिंह, डीडीसी अमित कुमार, बीडीओ एवं अन्य अतिथि ने प्रतिभागी विजेताओं के बीच प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया. संकुल संचालक संजय सिंह, समन्वयक शंकर प्रसाद, प्रधानाध्यापक मासूम रजा, शिक्षक मुकुल इग्नेस लकड़ा, संजय यादव, विश्वास, चंदन कुमार, नीती कुमारी, कुंदन कुमार, लाल बहादुर सिंह, मुकेश कुमार गुप्ता, आशीष वर्मा, सुवर्णा मालाकार, खालिक खां, अवधेश पासवान, शमशेर आलम, सुगंधा कुमारी, व्यूला कुसुम स्मिथ आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
