25 दिन में ही टूट गई करोड़ों की सड़क, महिनाथपुर पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सड़क
25 दिन में ही टूट गई करोड़ों की सड़क, महिनाथपुर पंचायत में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सड़क
कोढ़ा बिहार सरकार द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत बनाई गई एक नई सड़क महज 25 दिनों में ही जर्जर हो गई. ऐसा स्थानीय ग्रामीणों का आरोप है. यह सड़क कटिहार जिले के कोढ़ा प्रखंड के महिनाथपुर पंचायत में विषहरिया पथ से दक्षिण टोला महिनाथपुर तक बनाई गई थी. लंबाई 1.955 किमी है. इस पर 163.312 लाख रुपये की लागत आई, लेकिन सड़क निर्माण में भारी अनियमितता एवं विभागीय भ्रष्टाचार के कारण यह सड़क महज 25 दिनों में ही टूटने लगी. कागजों में छह महीने पहले ही पूरा हुआ काम! शिलान्यास 13 सितंबर 2024 को क्षेत्रीय विधायक कविता देवी द्वारा किया गया था. हैरानी की बात यह है कि सरकारी दस्तावेजों में इस सड़क को छह महीने पहले ही पूरा दिखा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क का काम 24 फरवरी 2025 को खत्म हुआ. सड़क बनने के महज 25 दिनों में ही उसमें दरारें पड़ गयी. सड़क किनारे गड्ढे हो गए और सड़क उखड़ने लगी. घटिया सामग्री और भ्रष्टाचार के आरोप लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया. ग्रामीणों ने इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पूर्व सरपंच अशोक कुमार ने सीधे तौर पर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग की मिली भगत व संवेदक की पहुंच के कारण यह नवनिर्मित सड़क भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
