मनसाही चौक से बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर, आक्रोश

मनसाही चौक से बाजार को जाने वाली सड़क जर्जर, आक्रोश

By RAJKISHOR K | November 20, 2025 8:13 PM

कटिहार मनसाही चौक से लेकर मनसाही बाजार तक की मुख्य सड़क की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है. यह सड़क पूरी तरह जर्जर होकर बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील हो गयी है. इस मार्ग से रोजाना हजारों लोग आवाजाही करते हैं. लेकिन खराब सड़क के कारण उनकी परेशानी बढ़ती ही जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब इस सड़क पर पैदल चलना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. बारिश के मौसम में स्थिति व भयावह हो जाती है. थोड़ी सी बारिश होते ही पूरा सड़क जलमग्न हो जाता है. गड्ढे पानी में छुप जाते हैं. जिससे दुर्घटना का खतरा कई गुना बढ़ जाता है. बाइक सवार से लेकर राहगीरों तक सभी को इस सड़क पर चलते समय काफी जोखिम और परेशानी उठाना पड़ता है. मौसम में हमेशा लोग इस सड़क पर दुर्घटना का शिकार होते रहते हैं. स्थानीय निवासी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर काफी नाराजगी है. उनका कहना है कि यह मनिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. ग्रामीणों का आरोप है कि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को लेकर बिल्कुल उदासीन हैं. कई बार सड़क निर्माण को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को आवेदन दिया गया. लेकिन आज तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. सप्ताह में रविवार को मनसाही हाट लगने पर यह सबसे बड़ा बाजार के रूप में है. व्यापारियों का कहना है कि सड़क खराब होने से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है. मनसाही बाजार तक पहुंचने वाले ग्राहकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिससे बाजार की रौनक फीकी पड़ गई है. स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं की भी परेशानी भी बढ़ गई है. बरसात के दिनों में बच्चे अक्सर कीचड़ और पानी में दुर्घटनाग्रस्त का शिकार होते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क की जर्जर हालत को लेकर कई बार मुद्दा उठाया गया. समस्या जस की तस बनी हुई है. ग्रामीणों ने कहा, अगर जल्द ही सड़क का निर्माण या मरम्मत नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन का रुख करेंगे. ग्रामीणों ने यह सड़क क्षेत्र की लाइफलाइन है. इसके सुधरने से व्यापार से लेकर हर क्षेत्र में हम लोगों के लिए यहां सड़क बेहतर साबित होगा. लोगों की उम्मीद अब भी यही है कि उनकी बात सुनी जाय और जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू हो. ताकि उन्हें बरसों पुरानी इस समस्या से छुटकारा मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है