बिहार: NH पर ट्रक-ऑटो की टक्कर के बाद तेज रफ्तार कार ने रौंदा, पांच की मौत

एनएच-31 कुरसेला-पूर्णिया मुख्य सड़क मार्ग के समेली खैरा मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक-ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर और इसके बाद तेज रफ्तार कार के रौंदने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पोठिया ओपी पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों को सीएचसी समेली पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं विशेष चिकित्सा के लिये रेफर किये गये एक ने सदर अस्पताल कटिहार में दम तोड़ दिया. सीएचसी समेली से तीन घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया.

By Prabhat Khabar | February 23, 2021 11:42 AM

एनएच-31 कुरसेला-पूर्णिया मुख्य सड़क मार्ग के समेली खैरा मोड़ के पास सोमवार की अहले सुबह ट्रक-ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर और इसके बाद तेज रफ्तार कार के रौंदने से पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. पोठिया ओपी पुलिस ने हादसे के शिकार लोगों को सीएचसी समेली पहुंचाया. चिकित्सकों ने जांच के बाद चार को मृत घोषित कर दिया. वहीं विशेष चिकित्सा के लिये रेफर किये गये एक ने सदर अस्पताल कटिहार में दम तोड़ दिया. सीएचसी समेली से तीन घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए कटिहार सदर अस्पताल रेफर किया गया.

हादसा अहले सुबह तीन बजे के करीब हुआ. इसमें मरनेवाले व घायल सभी ऑटो सवार थे. ऑटो मरंगा, पूर्णिया की ओर से कुरसेला आ रहा था. जबकि विपरीत दिशा से बालू लदा ट्रक पूर्णिया की ओर जा रहा था. ट्रक ऑटो में आमने-सामने की जबर्दस्त टक्कर हो गयी. टक्कर के बाद कुछ लोग ऑटो से बीच सड़क पर फेंका गये. इन लोगों को तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया. टक्कर से ऑटो के परखचे उड़ गये. ऑटो पर कुल 13 लोग सवार थे. सवार 13 लोगों में ऑटो चालक सहित चार की मौके पर ही मौत हो गयी.

ऑटो सवार सभी लोग मरंगा पूर्णिया से एक शादी में बैंड बाजा कर कुरसेला लौट रहे थे. दुर्घटना में पिता अर्जुन राम की मौत हो गयी और उनका दो पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक व खलासी भाग निकला. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया. घटना के संबंध में घायल ऑटो सवार सियाराम मंडल ने बताया की कुरसेला से 13 लोग पूर्णिया के मरंगा लड़के की शादी में बैंड बजाने गये थे. रात दो बजे के करीब कुरसेला के लिये ऑटो चला था. उम्मीद था कि साढ़े तीन बजे कुरसेला पहुंच जायेंगे. अचानक ऑटो का ट्रक से टक्कर हो गया.

Also Read: BREAKING,बिहार: कटिहार में तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो में भीषण टक्कर, 6 की मौत, पीएम मोदी व सीएम नीतीश कुमार ने जतायी संवेदना

दुर्घटना की खबर घटना के कुछ ही देर बाद मृतकों व घायलों के परिजनों को मिल गयी थी. बसुहार मजदिया कुरसेला बस्ती कोशकीपुर भंगहा गांव में घटना को लेकर कोहराम मच गया. परिजन भागे-भागे सीएचसी समेली पहुंचे. समेली सीएचसी में चीख चित्कार से माहौल गमगीन हो गया. पोठिया पुलिस ने मृतकों के शव को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version