राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह
राजद के व्यवसायिक प्रकोष्ठ ने मनाया होली मिलन समारोह
कटिहार. शहर के समृद्धि भवन में राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं युवा राजद नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष असीम कुमार भौमिक तथा युवा नगर अध्यक्ष बासुलाल द्वारा आयोजित इस मिलन समारोह में राजद नेताओं के साथ बड़ी संख्या में समाज के लोग भी शामिल हुए. सभी एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर मुंह मीठा कर होली की बधाई दिये. मौके पर व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष असीम सहित अन्य नेताद्य ने कहा कि होली हमारी पारंपरिक त्योहारों में एक है, इस दिन गीले-शिकवे भूलकर अपनों को गले लगाया जाता है. रंगों का यह त्योहार हर किसी को मंत्रमुग्ध करने वाला त्योहार है. मौके पर पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, जिला अध्यक्ष इशरत परवीन ने कहा कि इस मिलन समारोह में हमारे हिंदू भाई हो या मुस्लिम भाई सभी इस त्यौहार में शरीक हुए हैं, यही हमारी राजद पार्टी की विचारधारा है, इस अवसर पर भोला पासवान, राजेश यादव, कुंदन यादव, लाखो यादव, शाहबाज हसन टिंकू, तारकेश्वर ठाकुर, जाहिद, मनोहर यादव, विजय राय, अजहर शेख, विपिन सिंह, चंदन सिंह कुशवाहा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
