सरकारी भवनों के लिए भूमि संबंधी अड़चनों को शीघ्र दूर करें: डीएम

सरकारी भवनों के लिए भूमि संबंधी अड़चनों को शीघ्र दूर करें: डीएम

By RAJKISHOR K | December 15, 2025 7:13 PM

– जिला समन्वय समिति की बैठकके विकास कार्यों की समीक्षा कटिहार समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी आशुतोष द्विवेदी की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई. वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सभी एसडीओ, बीडीओ तथा सीओ भी शामिल हुए. बैठक के दौरान डीएम ने विभिन्न विभागीय योजनाओं के लिए भूमि उपलब्धता तथा अग्रिम भुगतान की समीक्षा की. राशि के उपयोग संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की. सभी सीओ से वीडियो कांफ्रेंस से प्रत्येक प्रखंड में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, खेल मैदान, पानी की टंकी, पंचायत भवन एवं आंगनबाड़ी केंद्र आदि के लिए आवंटित भूमि की स्थिति की सख्त समीक्षा की. डीएम ने सभी सीओ को निर्देश दिया कि वे इन विकास कार्यों के लिए भूमि उपलब्ध कराने तथा एनओसी प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा करने का प्रयास करें. उन्होंने जोर देकर कहा कि भूमि संबंधी अड़चनों को तत्काल दूर किया जाय. ताकि निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकें. अतिक्रमण वाले भूमि को भी अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करेंगे. इसके अतिरिक्त अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन द्वारा आपदा प्रबंधन कोष से किये गये अग्रिम भुगतान के उपयोगिता प्रमाण-पत्र को सभी अंचलाधिकारियों से शीघ्र जिला मुख्यालय में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. बैठक में शिक्षा, पर्यटन, कला-संस्कृति एवं युवा, खेल, परिवहन, मद्य निषेध, नगर निगम, श्रम संसाधन, पथ निर्माण प्रमंडल, ग्रामीण पथ प्रमंडल, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण प्रमंडल सहित अन्य सभी संबंधित विभागों की गतिविधियों तथा योजनाओं की भी समीक्षा की गयी. डीएम ने सभी विभागों को आपसी समन्वय बढ़ाने तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को आम नागरिकों तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने के निर्देश दिए. इस अवसर पर अपर समाहर्ता बिनोद कुमार, उप विकास आयुक्त अमित कुमार, नगर आयुक्त संतोष कुमार, अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) सहित जिला समन्वय समिति के अन्य सभी पदाधिकारीगण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है