रौतारा के नये थानाध्यक्ष लालसार बिंद ने किया पदभार ग्रहण
रौतारा के नये थानाध्यक्ष लालसार बिंद ने किया पदभार ग्रहण
हसनगंज रौतारा थाना में एसपी शिखर चौधरी के निर्देश पर नये थानाध्यक्ष के रूप में लालसार बिंद ने पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने थाना के सभी पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त करते हुए थाना का विस्तृत जायजा लिया. नये थानाध्यक्ष लालसार बिंद ने थाना क्षेत्र की जानकारी हासिल करते हुए महत्वपूर्ण समस्याओं पर चर्चा की. थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारियों व पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. नवपदस्थापित थानाध्यक्ष ने कहा कि उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण करना, शराब तस्करों पर कड़ी कार्रवाई करना, शांति व्यवस्था बनाए रखना और आम नागरिकों के बीच पुलिस की बेहतर कार्यकुशलता व सकारात्मक छवि प्रस्तुत करना होगा. निवर्तमान थानाध्यक्ष सोनू कुमार, एसआई लालू बिंद, आरबी सिंह, सुधीर सिंह, दिलीप मांझी सहित पुलिस बल आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
